प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा इंदौर में 23 (5 बेटमा के शामिल) पाए गए। इनमें एक ही परिवार का 12 साल का लड़का और साढ़े तीन साल की बच्ची भी शामिल है। भोपाल में भी छह और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चार जमाती, एक पुलिस आरक्षक और 19 वर्षीय एक युवक है। यहां अब 15 पाॅजीटिव हो गए। वहीं, मुरैना 10, उज्जैन एक और छिंदवाड़ा में एक संक्रमित मिला। जबकि उज्जैन तीन और इंदौर में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है। इनकी रिपोर्ट आना है।
मध्य प्रदेश में 161 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 112, मुरैना 12, भोपाल 15, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर-शिवपुरी 2-2 और खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिला। इंदौर 5, उज्जैन में 2 और खरगोन में एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।