पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शनी लगाई

देपालपुर। नगर परिषद ने राज्य सरकार के आदेश अनुपालन में एसडीएम व नगर पंचायत प्रशासक प्रतुलचन्द्र सिन्हा के निर्देश पर नगर के शासकीय विद्यालय में स्वच्छता रथ भेजकर पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से व प्रमुख चौराहों पर एक दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। नगर परिषद देपालपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रजीत पप्पू यादव ने परिषद प्रांगण से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता के जमकर नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर  स्वच्छता इंस्पेक्टर शैलेश कुराडिया, सहायक राजस्व निरीक्षक योगेश सोलंकी, जागेश्वर पटेल, गौरव वर्मा, सतीश यादव, राजेश यादव, कुणाल सोलंकी, सचिन सोलंकी, उमेश परमार, अभिषेक सोलंकी, शेखर सोलंकी, विनोद सांडे, जगदीश सिसोदिया, अर्जुन चांदना आदि मौजूद थे।