निगम द्वारा नवलखा, तीन ईमली चैराहे आदि क्षेत्रो मे सडक किनारे खडी 11 बस व 2 वेन हटाई गई

, दिनांक 11 फरवरी 2020। पूर्व में आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा शहर के फुटपाथ व रोड किनारो पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये थे।  उक्त निर्देश के क्रम में आज अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व निगम रिमूव्हल विभाग टीम द्वारा नवलखा चैराहे से तीन ईमली चैराहे तक सडक किनारे खडी हुई गाडियां व बंद पडी हुई गांडिया जिनके कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होती थी, उन्हे हटाने की कार्यवाही की गई।  
आज निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा नवलखा चैराहे से तीन ईमली चैराहे तक तथा नवलखा बस स्टेण्ड के बाहर एवं सडक किनारे खडी हुई गाडियां व बंद पडी हुई गांडिया जिनमें 11 बस व 2 वेन हटाने की कार्यवाही की गई।  जिनमें एमएच 15 एके 1702, एमपी 09 एफए 3964, एमपी 46 पी 1070, एमपी 46 पी 4069, एमपी 09 एफए 4496, एमपी 09 टी 4330, एमपी 09 टी 4304, एमपी 10 पी 0607, एमपी 09 एफए 5291, एमपी 09 एफए 9717, एमपी 09 एफए 7447, एमपी 09 एफए 9973, एमपी 10 पी 5551 शामिल है।  इसके साथ ही निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर सडक किनारे खडी व बंद पडे वाहनो को हटाने की कार्यवाही की जावेगी।