राजस्व प्रभारी श्री सुरज कैरो ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वित्तीय वर्ष 2019-20 के ऐसे संपतिकर/जलकरदाता जिनके द्वारा दिनांक 30 जून 2019 तक ईनामी योजना के तहत अपना अग्रिम संपति/जलकर की राशि जमा की गई थी उनके पुरस्कारो का निर्धारण लक्की ड्राॅ के माध्यम से किया गया था।
प्रभारी श्री कैरो ने बताया कि चयनित अग्रिम करदाताओ को दिनांक 12 फरवरी 2020 को निगम प्रांगण में प्रातः 11 बजे आयोजित समारोह के दौरान महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड द्वारा पुरस्कार दिये जावेगे। इस अवसर पर सभापति श्री अजयसिंह नरूका, राजस्व प्रभारी श्री सुरज कैरो, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण व चयनित करदाता उपस्थित रहेगे।